सूरजपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए मंगलवार से नगर पालिका सूरजपुर समेत सभी नगरीय निकायों में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन के मद्देनजर जिले के 13 सीमाओं पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवा बंद रहेंगे.
लॉकडाउन के दौरान डेयरी, सब्जी और मटन की दुकानों को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही लोगों को बिना किसी काम घर से न निकलने और लॉकडाउन का पालन करने ने निर्देश दिए गए हैं.
बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई
कलेक्टर रवि शर्मा ने शहर के लोगों को घर पर रहकर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की अपील की है. एसपी राजेश कुकरेजा ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए शहर के लोग भी प्रशासन का पूरा साथ दे रहा है. शहर में सुबह से ही सभी दुकानें बंद देखी गई. वहीं बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त छत्तीसगढ़ में कोरोना के आकंड़े
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. हर रोज कोरोना संक्रमण के 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. सोमवार देर रात तक कुल 362 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 7 हजार 980 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो इस समय तक पूरे प्रदेश में कुल 2 हजार 763 मरीजों का इलाज जारी है.
पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 हजार के करीब, एक्टिव केस 2,763
मंगलवार को रायपुर के आमानाका क्षेत्र के कुकुरबेड़ा में एक साथ 15 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जिला प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है. बता दें कि कुकुरबेड़ा को पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
देश में कोरोना संक्रमण के केस
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 14.83 लाख के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 33 हजार 425 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 14 लाख 83 हजार 157 के केस सामने आए हैं. इनमें 9 लाख 52 हजार 743 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 64.24 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.25 फीसदी है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,83,723) सबसे पहले हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,20,716), दिल्ली (1,31,219), आंध्र प्रदेश (1,02,349) और कर्नाटक (1,01,465) हैं.
पढ़ें: कोरोना से जंग: छग में स्वास्थ्य विभाग के 2100 पदों पर नियमित और 3449 पदों पर संविदा भर्ती
संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (13,883) में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,853), तमिलनाडु (3,571), गुजरात (2,348) और कर्नाटक (1,953) हैं.