सूरजपुर: कोरोना काल के लंबे दौर के बाद सोमवार से नई गाइडलाइन के तहत स्कूल शुरू हो चुके हैं. इसके तहत जिले में भी स्कूल खुले, लेकिन ज्यादातर छात्र स्कूल नहीं पहुंचे. वहीं कई स्कूल दोपहर 11 बजे तक नहीं खुले थे.
गाइ़डलाइन का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई
इसके साथ ही कई स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था. कहीं सैनिटाइजेशन की कमी थी तो कहीं हाथ धोने की व्यवस्था नहीं थी. जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सोमवार से शुरू हुई हैं. अधिकारी ने बताया कि जिन स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाएगा, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.