छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गांव-गांव ETV भारत: सूरजपुर का पार्वतीपुर गांव, जहां के लोगों ने पेश की मिसाल - गांवों में कोरोना के मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. लगातार लोगों की जागरूकता और शासन-प्रशासन के प्रयास से प्रदेश के हालात सुधर रहे हैं. सूरजपुर का पार्वतीपुर गांव इस बात का उदाहरण है. जहां ग्रामीणों की सजगता से अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है.

corona-cases-being-reduced-in-parvatipur-village
पार्वतीपुर में कम हो रहे कोरोना के केस

By

Published : May 21, 2021, 12:37 PM IST

सूरजपुर: कोरोना काल के लंबे दौर ने अब लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने के तरीके को अपनी जीवनशैली का एक हिस्सा बना दिया है. इन्हीं उपायों का ही नतीजा है कि प्रदेश में अब कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है. प्रदेश के साथ-साथ सूरजपुर का भी एक ऐसा गांव है, जहां अब कोरोना मरीजों के आंकड़े धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं. सूरजपुर का पार्वतीपुर गांव इसका जीता-जागता उदाहरण है.

एक समय था जब छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में लगातार कोरोना ब्लास्ट हो रहा था, लेकिन अब प्रदेश समेत सूरजपुर में भी कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आई है. अब शहरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी है. जिला प्रशासन की मुस्तैदी और ग्रामीणों की जागरूकता के कारण अब लगता है कि सूरजपुर जिला जल्द ही कोरोना पर काबू पा लेगा.

जागरूकता का उदाहरण बना सूरजपुर का पार्वतीपुर गांव

प्राशसन भी फैला रहा जागरूकता

जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए 13 अप्रैल से लेकर 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. जिसका असर अब गांव में दिखने लगा है. एक ओर जहां जिले में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई थी, अब उस पर कुछ हद तक अंकुश लगता दिख रहा है. गांव में लगातार पैर पसारते कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीणों के साथ-साथ स्वास्थ्य अमला भी चिंतित था. ऐसे में जिला प्रशासन ने गांव-गांव में मुनादी कराना शुरू किया. लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रयास किए गए. प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी गांवों का दौरा किया. नतीजतन अब सूरजपुर के पार्वतीपुर गांव में कोरोना का कोई मरीज फिलहाल अस्पताल नहीं पहुंचा है. न ही किसी की मौत का मामला सामने आया है. जिससे ग्रामीणों और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

गांव-गांव ETV भारत: शहर से ज्यादा जागरूक धमतरी का ये गांव, सौ फीसदी हुआ वैक्सीनेशन

900 है गांव की आबादी

पार्वतीपुर गांव में करीब 900 की आबादी है. जहां केवल 11 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जो होम आइसोलेट हैं. अब तक गांव में किसी का मौत कोरोना से न होना ग्रामीणों की जागरूकता का परिचय दे रहा है. ग्रामीण गांव में वॉल राइटिंग के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का बखूबी पालन कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी भी इन गांवों को लेकर खुश हैं. इनकी जागरूकता की जमकर तारीफ कर भी कर रहे हैं.

सावधानी ही बचाव

बहरहाल इन ग्रामीणों की जागरूकता से ही आने वाले दिनों में कोरोना को मात मिलेगी. ग्रामीणों का यही प्रयास सूरजपुर को कोरोना मुक्त करेगा. ETV भारत भी आप सभी से यही अनुरोध करता है कि कोरोना के नियमों का पालन करें और सावधानी बरतें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details