छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों सूरजपुर में कांग्रेस समर्थक कर रहे ईवीएम की रखवाली, जानिए वजह - कांग्रेस समर्थक

Congress supporters guarding EVM in Surajpur सूरजपुर में कांग्रेस को हार का भय सताने लगा है. कांग्रेस के समर्थक जिले के स्ट्रांग रूम में बाहर टेंट लगाकर ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं. क्षेत्र में कांग्रेस को शक है कि केन्द्र में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में ईवीएम के साथ बीजेपी छेड़छाड़ कर सकती है.

Congress supporters guarding EVM in Surajpur
कांग्रेस समर्थक कर रहे ईवीएम की रखवाली

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 18, 2023, 9:09 PM IST

आखिर क्यों सूरजपुर में कांग्रेस समर्थक कर रहे ईवीएम की रखवाली

सूरजपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हो चुका है. इसके साथ ही प्रदेश में सियासी हलचल भी थम चुकी है. इस बीच शनिवार को सभी मतदान कर्मी पोलिंग बूथ से लौट चुके हैं. वहीं, सूरजपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हारने का भय ऐसा सता रहा है कि वो स्ट्रांग रूम के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. कई कांग्रेस समर्थक ईवीएम की रखवाली स्ट्रांग रूम के बाहर बैठकर कर रहे हैं.

क्या कहते हैं कांग्रेस समर्थक:दरअसल, इस बार छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में हर वर्ग के मतदाताओं ने जमकर मतदान किया. वहीं, कांग्रेस को क्षेत्र में हार का डर सता रहा है. यही कारण है कि स्ट्रांग रूम के सामने टेंट लगाकर कांग्रेस समर्थक पहरा दे रहे हैं. ईटीवी से बातचीत के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि, "केंद्र में भाजपा की सरकार है. इसलिए हमें डर है कि वो कहीं ईवीएम से छेड़छाड़ न कर दे. जब तक मतगणना नहीं हो जाती हम यहीं पहरा देते रहेंगे."

अस्पताल में पिता को देख भावुक हुए सीएम भूपेश बघेल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
चुनाव के बाद कांग्रेस में एक्शन, आधा दर्जन नेताओं को नोटिस, एक निष्कासित, जानिए क्यों गुस्साए दीपक बैज
छत्तीसगढ़ में ग्रामीण जनता सरकार चुनने में आगे, शहरों के मुकाबले गांवों में ज्यादा वोट परसेंट, जानिए क्यों पिछड़े शहरवासी ?

कांग्रेस समर्थकों का आरोप है कि, " 2018 के विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव में गड़बड़ी हुई थी. इसलिए इस बार टेंट लगाकर ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं." बता दें कि ईवीएम सूरजपुर के पर्री स्थित आईटीआई भवन में रखा गया है. सीसीटीवी कैमरे स्ट्रांग रूम में लगाए गए हैं. जहां कंट्रोल रूम बनाया गया है, वहां अर्ध सैनिक बल के बटालियन को भी तैनात कर दिया गया है. बावजूद इसके कांग्रेस इस बार रिस्क लेने को तैयार नहीं है. वो स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं. वहीं, अब तक इस बारे में बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details