सूरजपुर: भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े अपने मताधिकार का प्रयोग करने बतरा गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. विधायक ने भाजपा पर वोट खरीदने का आरोप लगाया है. वहीं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष ने विधायक पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
रुपयों की राजनीति कर रही बीजेपी: पारसनाथ राजवाड़े - कांग्रेस विधायक का भाजपा पर आरोप
मतदान करने पहुंचे कांग्रेस विधायक ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक का आरोप है कि भाजपा मतदाताओं में रुपये बांटकर उन्हें खरीदने की कोशिश कर रही है.
एक और जहां मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह है, तो वहीं भाजपा कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया है कि 'भाजपा खिसयाई बिल्ली बनकर चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं में रुपये बांट रही है. वहीं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष ने विधायक की बात को नकारते हुए कांग्रेस पर सत्ता का फायदा उठाकर प्रत्याशियों को परेशान करने का आरोप लगाया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान को लेकर जिले में मतदाताओं में उत्साह नजर आया. सूरजपुर और भैयाथान ब्लॉक के 383 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.