सूरजपुर: कांग्रेस ने निगम मंडल को लेकर तीसरी सूची जारी कर दी है. जिसके बाद हर जिले में कांग्रेस में गतिरोध जारी है. इस सूची में सूरजपुर नगर मंडल( surajpur corporation board ) में संजय गुप्ता को सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. जिसको लेकर सूरजपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं.
निगम मंडल में जगह न मिलने से सूरजपुर के कांग्रेसी हुए नाराज सूरजपुर: निगम मंडल में जगह ना मिलने से कांग्रेसी नाराज, पूर्व विधायक भानुप्रताप सिंह बने अध्यक्ष
बता दें कि सूरजपुर नगर मंडल के पूर्व विधायक भानुप्रताप सिंह (Former MLA Bhanupratap Singh) को अध्यक्ष बनाया गया है, तो वहीं संजय गुप्ता को सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. वहीं कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को जगह नहीं मिली है. जिससे कई कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं.
वहीं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैठक की. बैठक के दौरान अपने ही सरकार पर निशाना साधा है. इन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जो कार्यकर्ता पिछले कई सालों से जुड़े हुए हैं और लगातार पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, सरकार उनकी अनदेखी की है. ऐसे लोग लालच में भाजपा से आकर कांग्रेस ज्वाइन किए हैं उन्हें लाभ दिया जा रहा है.
निगम मंडल आयोग की तीसरी सूची जारी, 5 निगम मंडल आयोग में 21 लोगों को मिली जगह
बैठक के दौरान कई कार्यकर्ताओं ने सामूहिक स्थिति की भी पेशकश की थी, लेकिन ज्यादातर कार्यकर्ताओं के अनुसार वह इस्तीफा नहीं देंगे. बल्कि उन लोगों से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं जो लोग सरकार बनने के बाद अन्य पार्टियों से आकर कांग्रेस ज्वाइन किए हैं.
फिलहाल अपने ही सरकार के खिलाफ यह कार्यकर्ता हस्ताक्षर अभियान चलाने जा रहे हैं. जिसमें इस निगम मंडल सूची को बदलने की मांग करेंगे. कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी भी खुलकर मीडिया के सामने पार्टी में गुटबाजी की बात मान रहे हैं. फिलहाल स्थिति को देखते हुए कांग्रेस के लिए इन नाराज कार्यकर्ताओं को समझाना मुश्किल साबित होगा.