सूरजपुर :एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने के बाद उसे गैर कानूनी ढंग से बेचने का खेल चल रहा है. ऐसा एक मामला उजागर हुआ है. एसईसीएल कर्मचारी ने 11 लाख रुपये में एसईसीएल की जमीन निर्माण के साथ बेच दी है. इसकी शिकायत स्थानीय महाप्रबंधक से भी की गई है.
अंबिकापुर हाईवे पर नगर के मेन मार्केट में अंबेडकर चौक के पास एसईसीएल की जमीन है. इस जमीन पर सालों पहले से अतिक्रमण कर व्यापक पैमाने पर अवैध निर्माण कर रहने के साथ ही व्यवसाय का संचालन किया जा रहा है. गैर कानूनी ढंग से खरीद- बिक्री भी जारी है. एसईसीएल कर्मी ने एसईसीएल की जमीन को स्टांप पेपर के साथ अवैध रूप से बिक्री किया है.
घर मिलने का इंतजार कर रहे 22 पीड़ित परिवार, स्कूल में कर रहे गुजारा
एसईसीएल बैकुंठपुर में कार्यरत विभीषण लाल ने कई साल पहले शिवनंदनपुर में हाईवे के किनारे स्थित एसईसीएल के जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान और मकान का अवैध निर्माण किया था. अतिक्रमण को लेकर एसईसीएल बिश्रामपुर के संपदा अधिकारी ने नोटिस भी जारी किया था. विभीषण लाल की मौत के बाद उसके पुत्र कौशलेंद्र कुमार को एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में अनुकंपा नियुक्ति मिली. रामानुजनगर तहसील के ग्राम अगस्तपुर निवासी कौशलेंद्र कुमार वर्तमान में एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की गायत्री भूमिगत परियोजना में कार्यरत हैं.