छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टिकट की दावेदारी को लेकर पार्टियों में होड़ - पार्टी टिकट के कतार में भी पार्टी की लंबी चौड़ी लिस्ट

नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत होते ही नगर निकायों के वार्डों में पार्टियों की लंबी लाइन लग गई है. पार्टी टिकट को लेकर दावेदारों में होड़ लगने से जल्द नामांकन प्रक्रिया पूरी करने की बात की जा रही है.

Initiation of nomination process
नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत

By

Published : Nov 30, 2019, 11:46 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 2:44 PM IST

सूरजपुर: नगरी निकाय चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. जिले में नगर पालिका सूरजपुर समेत नगर पंचायत भटगांव, विश्रामपुर, जरही और प्रतापपुर में भी पार्टी टिकट की दावेदारों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दरअसल अप्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के कारण इस बार नगरीय निकायों के वार्डों में भाजपा, कांग्रेस दोनों ही पार्टी के बड़े नेता जमीन तलाशते नजर आ रहे हैं.

नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत

पढ़े:हॉकी को बढ़ावा देने जिला स्तरीय हॉकी लीग स्पर्धा का आयोजन

टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों की पार्टियों के पास लंबी-चौड़ी लिस्ट है. जहां सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में भाजपा कांग्रेस के रोजाना बैठकों का दौर जारी है. ऐसे में छोटे कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी टिकट की दावेदारी चुनौती भरी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि, प्रत्याशी टिकट के वितरण के बाद भाजपा, कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के सामने बागियों की फेहरिस्त लंबी होगी. वहीं पार्टी के पदाधिकारी जल्द ही टिकट वितरण की प्रक्रिया पूरी करने की बात की है.

Last Updated : Nov 30, 2019, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details