सरगुजा: मंगलवार को साइकिल पर नगर के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निगम के अधिकारियों के साथ कलेक्टर सारांश मित्तर भ्रमण पर निकले.
साइकिल पर शहर भ्रमण में पहुंचे कलेक्टर सारांश मित्तर ने भ्रमण के दौरान नगर के गुरुनानक चौक से मायापुर, चांदनी चौक, घुटरापारा, महामाया मंदिर, रिंग रोड बौरीपारा होते हुए केना बांध तक सफाई कार्य का निरिक्षण किया.
इस दौरान कलेक्टर ने निगम के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को नगर के सभी वार्डों में प्रतिदिन नियमित रूप से सफाई करने के निर्देश दिए.
पढे़ं- सरगुजा : स्कूल के टाइम पर छात्रों से करा रहे थे सफाई, छत गिरने से टूटी पसली
⦁ भ्रमण के दौरान घुटरापारा के एक निजी गोदाम के बाहर कचरा फेंकने पर संबंधित विवेक अग्रवाल पर 20 हजार रुपये जुर्माना राशि वसूलने के निर्देश दिए.
⦁ कलेक्टर ने घुटरापारा स्थित एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया और सेंटर में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण दो सदस्यों को काम से अलग करने के निर्देश दिए.
⦁ कलेक्टर ने स्वच्छताकर्मियों के काम की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिदिन समय पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण और यूजर चार्ज संकलन भी नियमित रूप से करें.
⦁ स्वच्छता निरीक्षक को शहर के वार्डों के साथ ही मुख्य सड़कों पर साफ-सफाई पर नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.