छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: ओलावृष्टि से प्रभावित इलाकों का कलेक्टर ने लिया जायजा

सूरजपुर में पिछले दिनों आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से प्रभावित इलाकों का कलेक्टर दीपक सोनी ने जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने किसानों को परेशान और चिंतित न होने का ढांढस बंधाया. साथ ही जल्द क्षतिपूर्ति का भी भरोसा दिलाया.

Collector inspected hailstorm affected areas in Surajpur
ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों का जायजा

By

Published : Apr 27, 2020, 3:23 PM IST

सूरजपुर:जिले में शनिवार को मौसम में बदलाव के साथ आंधी तूफान और ओलावृष्टि से कई घरों सहित कृषकों को भी नुकसान हुआ है. इन्हीें प्रभावित इलाकों का कलेक्टर ने जायजा लिया और किसानों के साथ-साथ अन्य लोगों से भी बातचीत की.

ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों का कलेक्टर ने किया दौरा

राज्य शासन सहित जिला प्रसाशन इस ओर गंभीरता से मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए सुबह से ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए क्षति का आंकलन के साथ ही प्रभाव से संबंधित पहलुओं को जान रहे हैं. इसके लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने ग्राम भंवराट्टी सहित अन्य क्षेत्रों में पैदल चलकर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर किसी भी तरह से परेशान और चिंतित न होने का ढांढस बंधाया. साथ ही कहा कि हर स्थिति में जिला प्रशासन सभी रहवासियों के साथ खड़ा है.

जल्द ही मुआवजा देने का भरोसा

इसके अलावा कलेक्टर ने जल्द क्षतिपूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं बेघर हुए परिवारों के लिए शिवप्रसादनगर छात्रावास में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details