छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिर्फ अच्छे अंक लाने से सफलता सुनिश्चित नहीं होती, निरंतर परिश्रम से ही मिलेगी मंजिल - कलेक्टर

कलेक्टर ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों का सम्मान किया.

कलेक्टर ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों का सम्मान किया

By

Published : May 15, 2019, 9:26 AM IST

सूरजपुर: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों का कलेक्टर ने सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनी की. कलेक्टर दीपक सोनी ने विद्यार्थियों से जीवन में निरंतर परिश्रम करते रहने और सफलता हासिल करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कम अंक लाने वाले छात्रों को हताश न होने और आगे की तैयारी करने की सलह दी है.

कलेक्टर ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों का सम्मान किया

कलेक्टर दीपक सोनी ने बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें शाबाशी दी. उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि बोर्ड में अच्छे अंक लाकर छात्रों ने अपने गांव के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है और शिक्षा के क्षेत्र में जिले का नाम आगे बढ़ाया है.

कलेक्टर ने दी बधाई
कलेक्टर ने छात्रों से भविष्य में भी इसी उत्साह और उमंग के साथ परिवार समाज के समुचित उत्थान के लिए प्रयास करते रहने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों के माता-पिता और शिक्षकों को भी उनके सहयोग के लिए बधाई दी.

आगे भी मेहनत करने की सलह
कलेक्टर ने कहा कि केवल अच्छे अंक लेने से ही जीवन में सफलता सुनिश्चित नहीं होती है. उसके लिए निरंतर परिश्रम करना पड़ता है. जिन विद्यार्थियों का परिणाम उनके अपेक्षा अनुसार नहीं है उन्हें भी हताश होने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम का स्वयं आकलन करते हुए जीवन में आगे आने वाली परीक्षाओं के लिए नई ऊर्जा और लगन के साथ तैयारी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details