छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में फिर से कड़ाके की ठंड, सड़कों पर छाया कोहरा

सूरजपुर में एक बार फिर कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. बीते कुछ दिनों से ठंड में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अचानक मौसम में हुए बदलाव के चलते एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. यहां घना कोहरा भी छाया हुआ है.

fog in the street
सड़कों पर छाया कोहरा

By

Published : Jan 30, 2021, 10:55 AM IST

सूरजपुर: जिले के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. मौसम में बदलाव के चलते सर्दी का सितम फिर से बढ़ गया है. जिले में बीते दिन से ही ठंड में इजाफा हुआ है. इसके साथ ही घना कोहरा छाया हुआ है. जिसके चलते लोग सुबह घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में ठंड में कमी आई थी, लेकिन एक बार फिर इसमें जबदस्त इजाफा हुआ है.

सूरजपुर में फिर से कड़ाके की ठंड

ठंड के साथ घने कोहरे के कारण लोग सुबह घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं. ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव का सहारा लेते रहे हैं. सूरजपुर जिले में फिर एक बार मौसम में बदलाव के कारण ठंड में इजाफा हुआ है. यहां सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. सुबह 9 बजे के बाद हुई थोड़ी धूप ने लोगों को राहत दी है. बीते कुछ दिनों से मार्च महीने की गर्मी का अहसास हो रहा था और लोगों को फिर से ठंड बढ़ने का अनुमान नहीं था, लेकिन एक बार फिर ठंड ने जिले में दस्तक दे दी है.

पढ़ें-सरगुजा में लौटी ठंड, अलाव का सहारा ले रहे लोग

लोग घरों में दुबक कर बैठे हैं. साथ ही ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ के कई जिलों के तापमान में थोड़ी बढ़त दर्ज की गई है. राजधानी रायपुर में ठंड कम हुई है. जशपुर और अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. रायपुर, बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस है. प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड जशपुर और अंबिकापुर में पड़ रही है. बीते दिन कई जगहों पर बेमौसम बारिश भी हुई थी, जिससे ठंड बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details