छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके में बढ़ी ठंड, आग का सहारा ले रहे हैं लोग - आग का सहारा ले रहे हैं लोग

Cold increased in northern area of ​​Chhattisgarh सूरजपुर में मिचोंग तूफान के बाद ठंड बढ़ गई है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं.वहीं सुबह के समय घने कोहरे के कारण सड़क पर आवागमन प्रभावित हुआ है.Weather report of chhattisgarh

Cold increased in northern area of ​​Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके में बढ़ी ठंड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2023, 5:07 AM IST





सूरजपुर :छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है.मिचोंग तूफान के बाद अब पारा धीरे-धीरे करके लुढ़कने लगा है.बात यदि सरगुजा अंचल की करें तो ठंड ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है.सूरजपुर में पारा 10 डिग्री तक पहुंच चुका है. जिससे सुबह से घना कोहरा छाया रहता है. जिसके कारण हाईवे पर वाहन कछुआ गति से चल रहे हैं.

मिचोंग तूफान के बाद बढ़ी ठंड : सूरजपुर इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे की वजह से जहां कुछ दूरी तक देख पाना संभव नहीं हो रहा है.वहीं शाम ढलते ही लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में मिचोंग साइक्लोन के प्रभाव से क्षेत्र में लगातार तीन-चार दिनों तक बारिश हुई थी.जिसके बाद अचानक ठंड काफी बढ़ गई है.आने वाले दिनों में और भी ज्यादा ठंड बढ़ने की संभावना है.

अस्पताल परिसर में अलाव की व्यवस्था :लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं .वही दूसरी ओर मुख्यालय सहित जगह-जगह लोग अलाव जलाकर ठंड से अपना बचाव कर रहे हैं.नगर पालिका ने भी बस स्टैंड सहित जिला अस्पताल में लकड़ी की व्यवस्था कराई हुई है.जिसको मरीज के परिजन सहित राहगीर नगर पालिका की अच्छी पहल मान रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ का नया सीएम कौन ? अरुण साव सीएम बनने की रेस में आगे, संघ और शाह की पहली पसंद !
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक, कांग्रेस विधायक दल के नेता का होगा चुनाव
Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Oath Ceremony विष्णुदेव साय लेंगे छत्तीसगढ़ के सीएम पद की शपथ, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह समारोह में होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details