सूरजपुर:जिला अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल पर प्रशासन सख्त हो गया है. अब हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मामले में कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने एक डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया है. और 4 संविदा डॉक्टरों की सेवा समाप्ति के लिए मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को पत्र भेज दिया गया है.
हड़ताली डॉक्टरों पर प्रशासन सख्त, 1 डॉक्टर बर्खास्त और 4 पर लटकी निलंबन की तलवार - surajpur latested news
सूरजपुर जिले के डॉक्टर पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर हैं. जिससे शनिवार से जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवा बंद है.जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने एक डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया है.
बता दें, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स ओपीडी सेवा की दो पाली में की गई शुरुआत से नाराज हैं. लिहाजा सूरजपुर जिले के डॉक्टर पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर हैं, इतना ही नहीं शनिवार से जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवा भी बंद कर दी गई है. डॉक्टर्स के इस कदम से जिले के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बड़ी कार्रवाई में पहले कलेक्टर और सीएमएचओ ने डॉक्टरों से कई बार आंदोलन समाप्त करने और काम पर लौटने का आग्रह किया, लेकिन डॉक्टरों ने आंदोलन बंद करने के बजाय और उग्र कर दिया.
मरीजों की परेशानी को देखते हुए जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने डॉ. रोहित पटेल की सेवा समाप्त कर दी है.