सूरजपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सूरजपुर के केशव नगर में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने लोगों के बीच चौपाल लगाई और उनके सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने गांव में नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना के तहत हो रहे काम का जायजा लिया.
सूरजपुर : सीएम ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों के सवालों का दिया जवाब - cm bhupesh in keshav nagar
सरकार की नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना के तहत केशव नगर में मॉडल तैयार किया गया है, जिसके निरक्षण के लिए सीएम केशव नगर पहुंचे थे.
दरअसल, सरकार की नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना के तहत केशव नगर में मॉडल तैयार किया गया है, जिसके निरक्षण के लिए सीएम केशव नगर पहुंचे थे. इस दौरान सीएम ने योजना के तहत हुए काम को देखकर खुशी जाहिर की.
निरीक्षण के बाद बघेल ने जन चौपाल लगाई. चौपाल में सीएम भूपेश बघेल के साथ कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव और डॉक्टर प्रेमसाय सिंह के अलावा जिले के सभी विधायक मौजूद थे. चौपाल में सीएम को अपने इतने करीब पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे. चौपाल में बारी-बारी से कई लोगों से सीएम से सवाल भी किए, जिनका सीएम ने बखूबी जवाब दिया.