बलरामपुर :सीएम भूपेश बघेल ने तातापानी तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ किया.इस दौरान उन्होंने प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. पूजा के बाद सीएम भूपेश बघेल कार्यक्रमों में शामिल हुए. मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत 501 नव विवाहित जोड़ों का विवाह संपन्न कराया. सभी नव विवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आशीर्वाद दिया.इसके बाद तातापानी में 976 करोड़ 47 लाख रुपए के अनेकों विकास कार्यों की सौगात शिलान्यास और लोकार्पण करके बलरामपुर रामानुजगंज जिले को दी.
501 जोड़ों की हुई शादी : तातापानी महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 501 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नव विवाहित सभी जोड़ों को आशिर्वाद दिया. इस सामूहिक वैवाहिक समारोह में विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के वैवाहिक जोड़े भी शामिल हुए. इस दौरान स्थानीय विधायक विधायक बृहस्पति सिंह ने तातापानी महोत्सव के लिए ट्रस्ट बनाने, रामचौरा पहाड़ी को राम वन गमन पथ से जोड़ने, बलरामपुर में गौरव पथ निर्माण, रिंग रोड की प्रशासनिक स्वीकृति, रामानुजगंज के शास्त्री चौक पर भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना, पहाड़ी मंदिर चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने सहित कई मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा.
Tatapani Festival in Balrampur : तातापानी महोत्सव का सीएम भूपेश ने किया शुभारंभ, पतंगबाजी का भी लिया मजा - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बलरामपुर में तातापानी महोत्सव का शुभारंभ हुआ.सीएम भूपेश बघेल ने एक भव्य कार्यक्रम में तातापानी महोत्सव का शुभारंभ किया.इस दौरान स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह ने सीएम भूपेश बघेल से कई तरह की मांगें रखीं.हालांकि सीएम ने इस दौरान करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात जिले को दी है.
ये भी पढ़ें-तातापानी महोत्सव में लगेगा बॉलीवुड तड़का
सीएम ने बच्चों संग उड़ाई पतंग :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तातापानी में आयोजित पतंग उत्सव में भी शामिल हुए. उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर पतंग उड़ाई. आपको बता दें कि मकर संक्रांति के दिन हमारे देश में पतंग उड़ाकर उत्सव मनाने की परंपरा भी चली आ रही है. मुख्यमंत्री खैरागढ़ में अगले कार्यक्रम के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए.आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मई महीने में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बलरामपुर रामानुजगंज जिले के दौरे पर आए थे. उस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लिए कुछ घोषणाएं की थी. आज उन घोषणाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने कई शासकीय योजनाओं पर आधारित विकास कार्यों की स्टॉल के माध्यम से लगायी गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.