सूरजपुर:एक बार फिर हमने आपकी आवाज उठाई और एक बार फिर हमारी खबर का असर हुआ है. चांदी बिहारपुर के लूल्ह गांव के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे थे. कोसों दूर जाकर मटमौला पानी लाते थे और अपनी प्यास बुझा रहे थे. ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया. जिसके बाद कलेक्टर ने लूल्ह गांव में तत्काल ड्रिल मशीन भेजकर बोर कराया है.
गांव में बोर होने के बाद यहां रहने वालों को साफ पानी मिल सकेगा. हैंडपंप लगने की वजह से लोगों को सहूलियत होगी. आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी यहां के लोग साफ पानी के लिए तरस रहे हैं. लोगों की जिंदगी कुएं और नदी के गंदे पानी के सहारे चल रही थी. न तो कोई जनप्रतिनिधि और न ही किसी अधिकारी की निगाहें इस तरफ पड़ीं.