छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: पानी निकासी को लेकर दो गुटों में झड़प, 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

कोतवाली थाना क्षेत्र के कोट पटना गांव में दो पक्षों के विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले.

controversy-between-two-parties-over-water-drainage-in-surajpur
दो पक्षों के बीच मारपीट

By

Published : Jul 19, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 7:03 PM IST

सूरजपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटपटना गांव में दो पक्षों के विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में पानी को लेकर दो पक्षों की बीच जमकर लाठी-डंडे चलते दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि, एक युवक लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश कर रहा है, जिसके बाद लोग उसपर लाठियों से हमला कर रहे हैं.

पंकज बेक सुसाइड केस, पंकज की पत्नी ने जांच अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटपटना गांव में पानी निकासी को बंद कर दिया गया है. लोग पानी की निकासी को बंद कर, उस स्थान पर मवेशियों को बांध रहे हैं, जिसकी वजह से आसपास के इलाके में पानी भर गया है. पानी भर जाने के कारण दो पक्षों में विवाद इतना गहरा हो गया कि लोग एक दूसरे पर लाठी और डंडे बरसाने लगे. घटना के बाद दोनों ही पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.

सूरजपुर: ETV भारत की खबर का असर, प्रिंसिपल समेत 2 कर्मचारियों पर गिरी गाज

दोषियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों पक्षों के घायलों का इलाज चल रहा है. दोनों पक्षों की शिकायत पर 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details