छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर का सरकारी स्कूल, जहां बच्चे उगा रहे हैं सब्जियां - प्रेरक गतिविधियों

सूरजपुर में एक स्कूल बच्चों को इन दिनों शारीरिक कसरत (physical exercise) के साथ-साथ हुनरमंद बनाने के मामले में सुर्खियों में है. स्कूल के बच्चे शिक्षकों से प्रेरित होकर कैंपस में ही हरी सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं, जो उनके मध्यान्ह भोजन (midday meal) के काम आ रहा है.

Children cultivate vegetables in Surajpur
बच्चे उगा रहे हैं सब्जियां

By

Published : Oct 9, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 9:32 PM IST

सूरजपुरः जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी की दूरी पर स्थित रुनियाडीह के सरकारी में बच्चे परिसर में ही हरी सब्जियों का उत्पादन कर लेते हैं. इससे एक तरफ उन्हें हर रोज मध्यान्ह भोजन में हरी सब्जियों का स्वाद चखने को मिलता है तो दूसरी तरफ बच्चों के लिए व्यायाम का कार्य भी हो जा रहा है.

बच्चे उगा रहे हैं सब्जियां

स्कूल के प्रेरक गतिविधियों (motivational activities) को देखते हुए शिक्षा विभाग दूसरों को भी जागरुक कर रहा है. ताकि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ उनकी हुनर भी निखर कर सामने आए.

पढ़ाई का जुनून: बस या साइकिल से नहीं रोज घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाता है ये बच्चा

कैंपस में मिल रहा हुनर सीखने का अवसर

विभाग का मानना है कि बच्चों को शारीरिक विकास (physical development) के लिए खेती के नए गुण सीखने के लिए स्कूल कैंपस में ही मौका मिला है. हरी सब्जियां उगाई जाती हैं. जिसका उपयोग मध्यान भोजन में किया जाता है. प्रदेश का पहला स्कूल होगा, जहां मध्यान भोजन में दो प्रकार की हरी सब्जियां मिलती हैं. एक तो सरकार के द्वारा मुहैया कराई जाती हैं और दूसरी खुद यह छात्र मेहनत करके स्कूल कैंपस में ही उगाते हैं. इन सब्जियों में कंपोस्ट खाद (compost in vegetables) का उपयोग किया जाता है.

उन्होंने बताया कि स्कूल कैंपस सब्जियां उगाने से बच्चों का शारीरिक विकास होता है और इन्हें पौष्टिक हरी सब्जियां भी स्कूल में ही मिल जाती हैं. स्कूल में बच्चे प्राइवेट स्कूलों को छोड़ कर अपना एडमिशन ले रहे हैं.

Last Updated : Oct 9, 2021, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details