सूरजपुर:कहते हैं पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधों का लगाना बहुत जरूरी है, बच्चों में पौधों को लेकर जागरूकता आए इसके लिए सूरजपुर के प्रतापपुर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास (Pratappur Post Matric Hostel Surajpur)के शिक्षक ने एक अनोखी पहल की है. जिसकी वजह से छात्रों में पौधा लगाने को लेकर जागरूकता देखने को मिल रही है. छात्रावास के कैंपस में चारों तरफ गमले में पौधे लगे हुए हैं. पूरा कैंपस हरियाली से भरा हुआ है.
प्रतापपुर इलाके के पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के संचालक ने नियम बनाया है कि छात्रावास के सभी छात्रों को कैंपस के अंदर एक पौधा लगाना अनिवार्य है. इस नियम को बनाने के पहले संचालक ने छात्रों के परिजनों से बात भी की. जिसकी परिजनों ने भी सराहना की. बच्चों ने भी उत्साह दिखाते हुए गमलों में पौधे लगाना शुरू किया. आज छात्रावास के कैंपस में सैकड़ों की संख्या में गमले में पौधे लगे हुए हैं. जिन बच्चों ने गमले में पौधे लगाए हैं. उस गमले में बच्चे का नाम भी लिखा गया है. इस पहल की खास बात ये है कि इन पौधों की देखभाल का जिम्मा भी छात्रों पर ही है. छात्र हर रोज अपने-अपने पौधों को पानी देते हैं.
यह भी पढ़ें:उत्तर छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की उपज और अंत तक का सफर, क्या स्थिति है 'लाल आतंक' की