सूरजपुर: बिश्रामपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह ने राज्य स्तरीय शिशु संरक्षण माह की शुरूवात की गई. इस प्रोग्राम में 21 जून से 23 जुलाई तक चलाए जाएगा. इस प्रोग्राम में 9 माह से 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण करने के साथ ही विटामिन ए की घोल पिलाया जाएगा.
सूरजपुर: कुपोषित बच्चों के लिए पहल, शिशु संरक्षण क्रार्यक्रम का आयोजन - health center
सूरजपुर के शिशु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिशु संरक्षण माह की शुरूआत की गई.
खेलसाय सिंह
इसी के साथ कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर उनका उपचार कराया जाएगा. मुख्य अतिथि ने पोषण पुनर्वास केंद्र का अवलोकन करते हुए गंभीर कुपोषित बच्चों की माताओं से चर्चा भी की.
इस अवसर पर घायल ग्रामीण को अपनी वाहन में तत्काल चिकित्सालय पहुंचाने वाले वाहन मालिक साधू लाल को कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया.