सूरजपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को 23 नई तहसीलों का उद्घाटन किया है. इसी के तहत सूरजपुर जिले में भी लटोरी में भी नई तहसील की शुरुआत की गई है. इससे लटोरी के लोगों को कागजी काम के लिए 40-50 किलो मीटर का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन सीएम बघेल के सौगात से हजारों ग्रामीणों को राहत मिली है. लोगों में खुशी का माहौल है.
छत्तीसगढ़ को मिली 23 नई तहसीलें, देखें आपके जिले में कौन सी है नई तहसील
सूरतुल ब्लॉक के लटोरी में तहसील के अभाव में क्षेत्र वासियों को 40 से 50 किलोमीटर दूर से आना पड़ता था. साथ ही सूरजपुर तहसील कार्यालय के लिए भी जाना पड़ता था. इतना ही नहीं ग्रामीणों को परेशानी भरा सफर तय करना पड़ता था. वहीं दूर होने के कारण लोगों को बार-बार तहसील के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब लोगों के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है. लटोरी तहसील बना देने से 28 हल्का के 64 ग्राम पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा.