छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर जिले के लटोरी को मिला तहसील का दर्जा, आज से शुरू होगा कामकाज - Tehsil formed in Laturi of Suratul block

सूरजपुर के लटोरी में नई तहसील की शुरुआत की गई है. इससे लोगों में खुशी का माहौल है. स्थानीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं. अब लटोरी के लोगों को काफी हद तक राहत मिल गई है. आय और जाति निवास समेत जमीन संबंधित कार्यों के लिए 50 किलो मीटर का सफर तय करना नहीं पड़ेगा.

chief-minister-bhupesh-baghel-inaugurates-laturi-tehsil-in-surajpur
सूरजपुर जिले के लटोरी को मिला तहसील का दर्जा

By

Published : Nov 12, 2020, 2:10 AM IST

सूरजपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को 23 नई तहसीलों का उद्घाटन किया है. इसी के तहत सूरजपुर जिले में भी लटोरी में भी नई तहसील की शुरुआत की गई है. इससे लटोरी के लोगों को कागजी काम के लिए 40-50 किलो मीटर का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन सीएम बघेल के सौगात से हजारों ग्रामीणों को राहत मिली है. लोगों में खुशी का माहौल है.

सूरजपुर जिले के लटोरी को मिला तहसील का दर्जा

छत्तीसगढ़ को मिली 23 नई तहसीलें, देखें आपके जिले में कौन सी है नई तहसील

सूरतुल ब्लॉक के लटोरी में तहसील के अभाव में क्षेत्र वासियों को 40 से 50 किलोमीटर दूर से आना पड़ता था. साथ ही सूरजपुर तहसील कार्यालय के लिए भी जाना पड़ता था. इतना ही नहीं ग्रामीणों को परेशानी भरा सफर तय करना पड़ता था. वहीं दूर होने के कारण लोगों को बार-बार तहसील के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब लोगों के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है. लटोरी तहसील बना देने से 28 हल्का के 64 ग्राम पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा.

EXCLUSIVE: प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मरवाही की महाविजय का बताया राज, कहा-मरवाही कांग्रेस की परंपरागत सीट

मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे रहे ग्रामीण

बता दें कि जिले के गठन के बाद से ही लटोरी इलाके को ब्लॉक और तहसील बनाने की मांग ग्रामीण कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि तहसील के अभाव में जमीन और राजस्व समेत, आय और जाति के लिए भी 40 से 50 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता था. इतना ही नहीं काम नहीं होने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब राहत मिली है. तहसील खुल जाने से लोगों में खुशी का माहौल है. साथ ही लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details