सूरजपुरःछत्तीसगढ़ धान खरीदी 2021 (Chhattisgarh Paddy Purchase 2021) की शुरूआत 1 दिसंबर से हो चुकी है. प्रदेश में धान खरीदी शुरू होते ही बारदाना को लेकर विवाद भी जारी है. इस बीच सूरजपुर के शिवप्रसादनगर में बारदाने की चोरी हुई (Theft of gunny bags Paddy purchase center of Surajpur) है. चोरो ने धान संग्रहण केंद्र के गोदाम में ताला तोड़कर सैकड़ो की संख्या मे बारदाना चोरी कर लिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
बारदाने की चोरी करने वाला गिरफ्तार Purchase of Maize In chhattisgarh: रायगढ़ में मक्का खरीदी शुरू, बिचौलिए बने 'खलनायक'
धान खरीदी केंद्र के प्रबंधन के द्वारा इसकी शिकायत स्थानीय बसदेई पुलिस चौकी में की गई है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. यह चोरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इसके पहले कभी भी इस तरह की चोरी के बारे में नहीं सुना गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.
धान खरीदी केंद्र बारदाना की चोरी आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापा मारकर तीन नाबालिग सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से चोरी किए गए बारदाना को भी जब्त किया गया. एक ओर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है. तो वहीं, दूसरी ओर लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें कहीं ना कहीं पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं.