सूरजपुर : एनएच 43 पर स्थित एसईसीएल की बंद हो चुकी केनापारा कोयला खदान को एसईसीएल ने शासन प्रशासन के सहयोग से आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया है. जिसके कारण यहां तेजी से बढ़ते पर्यटन और उससे उपलब्ध हो रहे रोजगार को लेकर कोयला राज्य मंत्री ने ट्वीट कर इसकी प्रशंसा की है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस काम को सराहा है.
केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ : रेल, कोयला और खान, राज्यमंत्री रावसाहब पाटिल दानवे ने एसईसीएल के इस प्रयास की सराहना करते हुए ट्वीट किया .जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘‘यह केवल बंजर पड़ी भूमि को सुंदर इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का विचार था. जिसे न केवल लोगों द्वारा बल्कि पर्यटकों द्वारा भी देखा जा रहा है,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी एसईसीएल के इस प्रयास को सराहा.'' भारत सरकार के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से कोयला राज्य मंत्री के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि ‘‘सतत विकास और पर्यावरण पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिए सराहनीय प्रयास’’,प्रधानमंत्री और कोयला राज्यमंत्री द्वारा किये गये इस उत्साहवर्धन से जिला प्रशासन और एसईसीएल प्रबंधन भी काफी खुश है.