सूरजपुर:भटगांव में उठाईगिरी गिरोह का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इससे चोरों का हौसला भी बुलंद होता जा रहा है. इन दिनों चोरों का निशाना जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों हैं.
भटगांव क्षेत्र में 15 जुलाई को रामनगर के रहने वाले दलसाय ने ग्रामिण बैंक से 50 हजार रुपए निकाले और घर की ओर निकल गया, लेकिन बाइक में रखे पैसे को गिरोह ने पार कर दिया. वहीं बुंदिया इलाके के शिवनारायण ने भी बैंक से पैसे निकालकर स्कूटी में रखा ही था, लेकिन वो भी उठाईगिरी का शिकार हो गए. पीड़ितों ने बताया कि भटगांव क्षेत्र में गिरोह के कई मामले बढ़ते जा रहे हैं. चोरों ने मकान पर हाथ तो साफ किया ही लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सबमर्सिबल पंप को भी पार कर दिया. इसकी वजह से बीते चार दिनों से अस्पताल में पानी की किल्लत हो रही है.