सूरजपुर : प्रेमनगर नगर पंचायत के आम निर्वाचन के तीन माह बाद ही पार्षद ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ही वार्ड पार्षद का पद रिक्त था. ऐसे में सोमवार को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय के एक एक उमीदवार यानी कुल तीन उम्मीदवारों ने पार्षद पद का चुनाव लड़ा. Byelection in Premnagar Nagar Panchayat .पार्षद पद के लिए भाजपा औ कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है.
कांग्रेस भाजपा में सीधी टक्कर :सुरक्षा और शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया. मतदान केंद्र में भारी पुलिस व्यवस्था की गई. कांग्रेस के नेता अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया कि '' ये वार्ड कांग्रेस का ही वार्ड रहा है. फिर भी हम लोग मिलकर इस वार्ड के प्रत्याशी को जिताने के लिए कड़ी मेहनत किए हैं. जिससे हम जीत को लेकर आश्वस्त हैं. ये वार्ड हमारी ही झोली में आएगा. वहीं शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया गया है. जिसका भी फायदा कांग्रेस को मिल रहा है. '' direct fight between Congress and BJP