सूरजपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू सूरजपुर दौरे पर पहुंचे. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर में बाइक रैली निकालकर फूलों से उनका भव्य स्वागत किया. बाइक रैली में युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह पर माला पहनाकर अमित साहू का स्वागत किया गया.
पढ़ें: मां की पुलिस से गुहार, 'मेरा बच्चा लौटा दो', एक सप्ताह बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने स्थानीय शिशु मंदिर स्कूल में जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक में शिरकत की. संगठन की मजबूती के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने आने वाले समय में एकजुटता के साथ जिले में काम करने की नसीहत दी.