छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मिशन 2023: भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष का सूरजपुर दौरा, हुआ भव्य स्वागत

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू सूरजपुर दौरे पर पहुंचे. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर में बाइक रैली निकालकर फूलों से उनका भव्य स्वागत किया.

bjp-yuva-morcha-president-amit-sahu-visits-surajpur
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष का सूरजपुर दौरा

By

Published : Dec 14, 2020, 4:59 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 1:01 PM IST

सूरजपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू सूरजपुर दौरे पर पहुंचे. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर में बाइक रैली निकालकर फूलों से उनका भव्य स्वागत किया. बाइक रैली में युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह पर माला पहनाकर अमित साहू का स्वागत किया गया.

भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष का सूरजपुर दौरा

पढ़ें: मां की पुलिस से गुहार, 'मेरा बच्चा लौटा दो', एक सप्ताह बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने स्थानीय शिशु मंदिर स्कूल में जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक में शिरकत की. संगठन की मजबूती के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने आने वाले समय में एकजुटता के साथ जिले में काम करने की नसीहत दी.

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू सूरजपुर दौरे पर पहुंचे

पढ़ें: एक भैंस के दो-दो दावेदार, पुलिस परेशान, मालिक कौन?

कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे अमित साहू

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू सूरजपुर जिले में पहली बार पहुंचे थे. आगमन को लेकर जिलेभर के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखने को मिली. अमित साहू ने कहा कि युवा मोर्चा की बैठक कर कार्यकर्ताओं को मिशन 2023 के लक्ष्य के बारे में जानकारी दी गई. बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संगठन की मजबूती बढ़ाने की बात की गई. अमित साहू ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर जमकर निशाना साधा.

Last Updated : Dec 14, 2020, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details