सूरजपुर: भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू इन दिनों प्रदेश के दौरे पर हैं. वे लगातार सत्ताधारी कांग्रेस पर हमलावर हैं. अरुण साव ने कांग्रेस पर पलटवार (Arun Sao targeted Congress) करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पिछले 8 सालों से देश के प्रधानमंत्री हैं. आज तक कांग्रेस ने कई आरोप लगाए लेकिन आज तक एक भी भ्रष्टाचार के मामले में प्रमाण नहीं दे पाए हैं. उन्होंने भाजपा पार्टी के मजबूत होने का दावा किया और कहा कि कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है. इस विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में जीत कर भाजपा के विधायक विधानसभा पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ में कमल खिलाएंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का सूरजपुर दौरा "अच्छे लोगों को भाजपा टिकट देगी":2023 के चुनाव में भाजपा के बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के बदले जाने के सवाल पर उन्होंने साफ तौर पर तो कुछ नहीं कहा. लेकिन यह जरूर कहा कि "अच्छे लोगों को भाजपा टिकट देगी, जो आम लोगों के सरोकार के लिए अपनी लड़ाई लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के चुनाव में जातीय समीकरण का कितना असर
जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "वह विपक्ष में रहते हुए भी आम लोगों के मुद्दे उठाते रहेंगे और सरकार को उसकी जिम्मेदारी का एहसास कराते रहेंगे." हाल ही में दो बड़े आंदोलन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि "यह समझ में आ गया है कि आम जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त है और वह बदलाव चाहती है."
अगले 15 दिन सेवा पखवाड़ा मनाएंगे भाजपाई: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म उत्सव पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. अगले 15 दिन इसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा. रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता के काम किए जाएंगे. भारत आए हुए चीता को लेकर भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.