सूरजपुरःछत्तीसगढ़ के सूरजपूर (Surajpur) जिले के बिश्रामपुर (Bishrampur) इलाके की आबादी तकरीबन 20 हजार है. यहां रेलवे स्टेशन (Railway station) , बस स्टैंड(Bus stand), नगर पंचायत(Nagar panchayat), SECL की कोयला खदान (Koyla khadan) सहित कई बड़े सरकारी कार्यालय मौजूद हैं. बावजूद इसके इस इलाके के लोग अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं.
अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा बिश्रामपुर दरअसल राजस्व अभिलेख (Revenue record) में विश्रामपुर स्थान का नाम ही दर्ज नहीं है. इतनी बड़ी आबादी और क्षेत्रफल का इलाका नक्शे से ही गायब है. इतना ही नहीं गूगल में सर्च (Search in Google) करने पर भी विश्रामपुर नाम का कोई भी स्थान नहीं दिखाई देता है.
अस्तित्व खोने से लोगों को हो रही मुश्किलें
इस वजह से यहां के स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कोई भी सरकारी या पढ़ाई संबंधित दस्तावेजों को सम्मिलित करते समय अनु-विभाग वाला कॉलम ये नहीं भर पाते हैं. साथ ही नगर पंचायत के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.
बचपन छीनता वीडियो गेम: पैरेंट्स ने सरकार से लगाई ये गुहार
कलेक्टर को आवेदन
वहीं, अब इस समस्या को लेकर उन्होंने कलेक्टर सूरजपुर को आवेदन दिया है कि, जल्द से जल्द इस समस्या का निदान कराया जाए. इनके आवेदन के बाद खुद कलेक्टर भी आश्चर्यचकित हैं कि, ऐसा कैसे हुआ. वही उन्होंने विश्रामपुर वासियों को आश्वासन दिया है कि, जल्द ही इस समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे.