सूरजपुर:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने विश्वभर में लोगों को को घर में रहने पर मजबूर कर दिया है, लेकिन आज भी कुछ लोग प्रकृति को नुकसान पहुंचाने से नहीं चूक रहे हैं. नगरपालिका सूरजपुर में शुक्रवार को कई साल पुराना आम का पेड़ उसके मालिक ने काट दिया, जिससे पेड़ में घोसला बनाकर रह रहे कई बगुलों का आशियाना छीन गया. इस घटना के बाद डीएफओ ने जांच के आदेश दिए हैं.
नगरपालिका सूरजपुर के कॉलेज रोड में कई साल पुराना पेड़ लगा हुआ था. उस पेड़ पर बड़ी तादाद में बगुले अपना घोंसला बनाकर रह रहे थे, जिससे पेड़ के मालिक को परेशानी हो रही थी. पेड़ पर चिड़िया का घोंसला होने की वजह से जगह-जगह गंदगी फैल रही थी, जिससे परेशान होकर पेड़ के मालिक ने उसे काट दिया. पेड़ कटने की वजह से घोंसलों में मौजूद अंडे और बगुले के बच्चे सड़क पर गिर गए.
दोषियों पर होगी कार्रवाई: DFO