सूरजपुर: सूरजपुर में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. पिछले कई महीनों से किसानों के करोड़ों रुपये गबन कर फरार चल रहे बैंक प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छत्तीसगढ़ मर्यादित बैंक के मैनेजर जगदीश कुशवाहा ने ओड़गी और भैयाथान इलाके के सैकड़ों किसानों के पैसे का गबन किया. प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना के तहत उसने कई किसानों के खातों से पैसे पार कर दिए. करोड़ों रुपये के गबन का आरोप बैंक मैनेजर पर है.
यह भी पढ़ें:मनेन्द्रगढ़ नेत्रहीन विद्यालय के छात्रों की परेशानी, रोजाना स्टिक के सहारे स्कूल जाने को मजबूर छात्र
झिलमिली पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी, गबन सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपी सूबेदार सिंह और सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य आरोपी जगदीश कुशवाहा पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. जिसको लेकर पुलिस पर भी आरोप लग रहे थे. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव डाला था.
आखिरकार ईटीवी भारत की मुहिम रंग लाई. पुलिस ने मुख्य आरोपी जगदीश कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब किसान काफी खुश हैं और पैसे की वापसी की उम्मीद उन्हें बंधी है.