सूरजपुर: एक तरफ कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है वहीं जिले में हो रही भारी बारिश से भी जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश की वजह से कई पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बारिश से किसानों के चेहरे पर तो मुस्कान है, लेकिन बदहाल सड़कों ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है. कई इलाकों में सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि पैदल चलना तक दुभर हो गया है. सड़क गढ्ढों में तब्दिल हो गई है. जहां बारिश का पानी भरा हुआ है. बारिश और सड़कों की दुर्दशा से यातायात बाधित है.
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी सड़क जो छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश को जोड़ती है, उसके खराब हो जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के गठन के बाद तत्कालिन सीएम अजीत जोगी ने चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में सड़क का निर्माण कराया था. जोकि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई थी. इस सड़क का रखरखाव ना होने के कारण और बारिश से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिसकी वजह से राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.