सूरजपुर : तेज बारिश के कारण कई सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो गई है. ऐसी ही एक तस्वीर प्रतापपुर से वाराणसी को जोड़ने वाली सड़क में देखने को मिली. प्रतापपुर से लेकर चन्दोरा तक इस रोड की हालत काफी खराब है. पहली ही बारिश में सड़क के गड्ढे भर गए हैं, जिसके कारण आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है.
बता दें कि, प्रतापपुर से चन्दोरा तक का मार्ग पीडब्ल्यूडी की ओर से कई साल पहले बनाया गया था, जिसके बाद से आज तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई. प्रतापपुर से चन्दोरा तक की सड़क स्थिति काफी दयनीय है, जिसके कारण आए दिन कई सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं.
'सड़क तालाब में तब्दील'
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि, इसकी शिकायत कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी गई है, इसके बाद भी सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं की गई है. जिसका खामियाजा सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को चुकाना पड़ रहा है. सड़क देखने पर ऐसा लगता है कि मानों सड़क तालाब में तब्दील हो गई है.
पढ़ें :EXCLUSIVE: रुके काम पूरा करने के लिए कर्ज लेने की तैयारी में छत्तीसगढ़ सरकार, योजनाओं पर होगा काम
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
बता दें कि, प्रतापपुर से चन्दोरा के बीच सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि पानी भर जाने के बाद इसका पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है इसके कारण कई बड़ी घटनाएं भी होती रहती हैं. इसके बावजूद भी अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की ओर से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे सड़क की स्थिति में सुधार हो सके. साथ ही आवागमन करने वाले राहगीरों को समस्याओं का सामना न करना पड़े.