सूरजपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बनाए स्ट्रांग रूम से चुनावी समाग्री मतदान दल को बांटे गए हैं. चुनाव के खत्म होते ही सभी मतदान दल इन स्ट्रांग रूम में आकर चुनावी समाग्रियां वापस जमा करेंगे.
स्ट्रांग की सुरक्षा में जवान मुस्तैद, हर घंटे की हलचल का थाने को देंगे अपडेट
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में एएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने मतदान से पहले स्ट्रांग रूम पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
भटगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरही के मैत्री भवन में बनाए गए स्ट्रांग रूम का पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे सीएएफ के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
अधीक्षक ने सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही न बरतने और मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए. जवानों को बताया कि किसी भी इमरजेंसी के दौरान फौरन वायरलेस हैंडसेट के जरिए थाने को सूचित करें. हर घंटे थाने को स्थिति से अपडेट करते रहें.