छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर के असद ने लहराया परचम, प्रदेश में हासिल किया छठवां स्थान - बोर्ड परीक्षा परिणाम

10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने के बाद प्रदेश के कई बच्चों ने परचम लहराया है. सूरजपुर के असद ने भी अपनी मेहनत और लगन से बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है.

Asad Iqbal
असद इकबाल

By

Published : Jun 24, 2020, 4:16 AM IST

सूरजपुर:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजी बोर्ड) की दसवीं बोर्ड परीक्षा में जिले के छात्र ने प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है. अपनी मेहनत से जिले का नाम रौशन करने वाले असद इकबाल इंजीनियर बनना चाहते हैं. असद ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि अच्छे नंबर आएंगे. लेकिन जिले में टॉप और प्रदेश स्तर पर छठवां स्थान हासिल होने की उम्मीद उन्हें नहीं थी.

असद इकबाल

असद ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों ने तैयारी में काफी मदद की. असद कहते हैं कि 'मेरे पिता जो पेशे से मकैनिक हैं, उन्होंने हर समय मेरा मनोबल बढ़ाया.' असद ने जरही के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से अपनी पढ़ाई की है. इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने गुरुजन सहित माता-पिता को दिया है.

मुंगेली: नीरज ने टॉप 10 में बनाई जगह, प्रदेश में हासिल किया सांतवा स्थान

सीमित संसाधनों में असद ने की पढ़ाई

असद की पिता मोटर मिस्त्री हैं. वहीं मां एक ग्रहणी हैं. असद भाई में अकेले हैं और दो छोटी और एक बड़ी बहन है. पिता फजलुर्रहमान ने कहा कि असद की सफलता से वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. असद के पिता ने कहा कि 'मैंने सीमित संसाधनों में उसे अच्छी से अच्छी पढ़ाई की सुविधा दी. वहीं असद ने खुद छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपनी किताबों का इंतजाम किया और इस मुकाम पर पहुंचा.' परिजनों का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास था कि असद न केवल अच्छे नंबरों से पास होगा, बल्कि जिले सहित प्रदेश में अच्छा स्थान भी पाएगा.

जिले का नाम किया रौशन

बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं. इसमें प्रदेश के कई बच्चों ने बाजी मारी है. इसी बीच असद ने भी प्रदेश भर में छठवां स्थान हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details