सूरजपुर:कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में 6 अगस्त तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित था. आज से जिला कलेक्टर ने अनलॉक के आदेश जारी कर दिए हैं. कलेक्टर ने नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए दुकानों को खोले जाने का आदेश जारी किया है, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की बात कही है.
पढ़ें- सूरजपुर: कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत, AIIMS रायपुर में भर्ती था मरीज
सूरजपुर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े पिछले 10 दिनों में बढ़ गए हैं. इसे देखते हुए कलेक्टर ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया था. शासन के आदेश के बाद विभिन्न नियमों के तहत अनलॉक आज से जिले में घोषित हैं. जिला प्रशासन ने व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों को बुलाकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि सभी दुकानें 9 से 5 बजे तक खोले जाएंगे. इसमें ब्यूटी पार्लर और सैलून को शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा राशन दुकान, होटल, सब्जी ,डेयरी, मटन-मछली की दुकानें खुली रहेंगी.
शासन की गाइडलाइन के अनुसार लिया जाएगा फैसला
सूरजपुर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन जारी रखने की जब बात कही गई, तो जिला पंचायत सीईओ ने राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन के विषय में फैसला लेने की बात कही है. अनलॉक में मिली छूट के साथ ही नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. सभी व्यापारियों को समय सीमा का ध्यान रखे जाने का निर्देश दिया गया है. अगर किसी भी तरह की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन करते कोई पाया गया, तो उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सूरजपुर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
जिले में अब तक कोरोना के 85 केस सामने आ चुके हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 34 हो गई है. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच लॉकडाउन की वजह से संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिली है. जिला प्रशासन लगातार लोगों को मास्क पहनकर रखने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है.