सूरजपुर : नगर पालिका सूरजपुर में प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में पानी फिल्टर में काम करने वाले हेमंत साहू की लाश 31 जुलाई को सूरजपुर रेलवे स्टेशन से आगे बिशनपुर रेलवे ट्रैक पर मिली थी. इस वारदात में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खून के ज्यादा रिसाव से मौत की बात सामने आई थी. मृतक हेमंत के परिजन पिछले 1 महीने से पुलिस कोतवाली का चक्कर काट रहे हैं और बेटे की मौत को हत्या बता रहे हैं.
परिवार की मांग है कि आरोपी पर कार्रवाई की जाए. ऐसे में पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं होने के बाद परेशान परिजन कोतवाली थाना के सामने धरने पर बैठ गए हैं. दरअसल मृतक हेमंत साहू की रेलवे ट्रैक में लाश मिलने के बाद से ही परिवार वाले हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे थे. मृतक की मां और भाई तपती धूप में आंखों में आंसू लिए हेमंत के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें :सतर्कता समिति और जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक शुरू, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे अध्यक्षता