सूरजपुर: रुनियाडीह में 7 जनवरी को टीका लगने के बाद दो महीने के बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चे की मौत की खबर लगने के बाद शनिवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम रुनियाडीह गांव जांच के लिए पहुंची. जिसमें जिला पंचायत CEO भी शामिल थे. जिला मुख्यालय से लगे रुनियाडीह के अनिता टेकराम की दो महीने के बच्चे को ANM ने 5 जनवरी को टीका लगाया था. जिसके बाद 7 जनवरी को उसकी मौत हो गई. लिहाजा परिजनों ने मौत की वजह बच्चे को लगे टीके को बताया है.
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि एक ही दिन एक ही शीशी से इसी गांव में 7 बच्चों को टीका लगाया गया था. बाकी बच्चे स्वस्थ हैं. CMHO का कहना है कि बच्चे की मौत टीका लगने से नहीं हुई है. बच्चे के सांस नली में दूध का कुछ हिस्सा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिला है. उसी के कारण बच्चे की मौत हुई है.
पढ़ें:जानलेवा वैक्सीन! टीका लगाने के बाद 5 महीने में 5 बच्चों की मौत