छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Adipurush Row: आदिपुरुष फिल्म को बैन किया जाना चाहिए, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने फिर की मांग - छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष का विरोध

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने आदिपुरुष विवाद पर एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रेणुका सिंह ने कहा है कि ''रामायण के पात्रों को जिस तरह के संवाद दिए गए हैं, वे बेहद आपत्तिजनक हैं, इसलिए ऐसी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.''

Adipurush should be banned says union Minister Renuka Singh
आदिपुरुष फिल्म पर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह की प्रतिक्रिया

By

Published : Jun 20, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 6:11 PM IST

सूरजपुर: आदिपुरुष फिल्म पर विवाद खत्म नहीं हो रहा है. छत्तीसगढ़ में लगातार इस फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है. लगातार आदिपुरुष फिल्म को लेकर प्रदर्शन भी हो रहा है. केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने एक बार फिर इस फिल्म को बैन करने की मांग की है.

आदिपुरुष बैन पर मंत्री ने क्या कहा: केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह कहती हैं, 'आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग्स ने सबसे ज्यादा दर्शकों को आहत किया. इसलिए मैंने सीएम भूपेश बघेल को ट्वीट किया कि फिल्म को बैन किया जाना चाहिए. एक मंत्री के तौर पर मैं सभी राज्यों से आग्रह करूंगी कि फिल्म प्रतिबंधित होनी चाहिए.'

आदिपुरुष बैन को लेकर पहले भी ट्वीट किया: यह पहला मौका नहीं है जब केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने आदिपुरुष फिल्म पर बैन की मांग की है. 17 जून को भी रेणुका सिंह ने ट्वीट किया था कि फिल्म आदिपुरुष रामायण पर आधारित है. इसमें हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान और दूसरे चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरीके से किया गया है, पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से भद्दे डायलॉग्स बोले गये हैं, इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. रेणुका सिंह ने यह भी कहा था कि ''छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से आशा करती हूं कि श्रीराम के ननिहाल में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने जल्द ही आदेश करेंगे.''

छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष का विरोध: छत्तीसगढ़ में रायपुर के साथ ही दूसरे जिलों में भी आदिपुरुष फिल्म का विरोध हो रहा है. शनिवार को मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में आदिपुरुष फिल्म पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाने की मांग की गई. प्रदर्शनकारियों ने मनेन्द्रगढ़ में थियेटर के बाहर विरोध जताया. बिलासपुर और दुर्ग में भी लोगों ने इस फिल्म का विरोध किया है. बिलासपुर में सिनेमा हॉल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया गया. दुर्ग में तो सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ तक की गई.

Last Updated : Jun 20, 2023, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details