छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: संसदीय सचिव बनकर पहली बार पहुंचे विधायक, कार्यकर्ताओं ने जमकर किया स्वागत

संसदीय सचिव की शपथ लेने के बाद सूरजपुर के भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े अपने क्षेत्र पहुंचे, जहां कार्यकर्तओं ने उनका जमकर स्वागत किया.

Bhatgaon MLA Parasnath Rajwade
भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े

By

Published : Jul 17, 2020, 1:54 PM IST

सूरजपुर: राज्य सरकार ने संसदीय सचिवों की नियुक्ति की सूची जारी की थी. जिसके बाद बुधवार 15 जुलाई को सभी संसदीय सचिवों को शपथ दिलाई गई थी. जिसके बाद भटगांव के विधायक पारसनाथ राजवाड़े शपथ के बाद अपने क्षेत्र पहुंचे, जहां कार्यकर्तओं ने उनका जमकर स्वागत किया.

संसदीय सचिव बनकर पहली बार पहुंचे विधायक

सूरजपुर रेस्ट हाउस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव राज्यमंत्री उच्च शिक्षा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के शपथ ग्रहण के बाद सूरजपुर रेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं स्वागत किया. जिसके बाद भैयाथाना से होते हुए अपने क्षेत्र भटगांव पहुंचे, जहां भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेता और क्षेत्र के लोगों ने मुंह मीठा कराया. फूल माला और पटाखे के साथ अपने नेता का स्वागत किया.

पढ़ें- पार्टी के लिए सभी चुनाव अहम, मंत्री को मैदान में उतारना गलत नहीं: अनिला भेड़िया

'हमारी सरकार विकेंद्रीकरण को मानती है'

मीडिया से बात करते हुए संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि 'संसदीय सचिवों की नियुक्ति सरकार के काम करने का तरीका है, हमारी सरकार विकेंद्रीकरण को मानती है. कार्यक्षेत्र को विभाजन किया गया, ताकि काम कराने में किसी को परेशानी ना हो. संसदीय सचिव मंत्री पद की पहली सीढ़ी है. इस सवाल पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र के प्रतिनिधि मजबूत हो यह तो उस क्षेत्र की जनता चाहती है, ताकि अधिकारी, कर्मचारी उनकी बातों को आसानी से सुन सकें. जनप्रतिनिधि अच्छा काम कर अपने क्षेत्र को मजबूत करें ऐसी मंशा जनता को जनप्रतिनिधि से रहती है'.

15 ससंदीय विधायक की हुई थी नियुक्ति

बता दें कि 14 जुलाई को राज्य सरकार ने संसदीय सचिवों की निक्युती की सूची जारी की थी. जिसके बाद बुधवार 15 जुलाई को सभी संसदीय सचिवों को शपथ दिलाई गई थी. सरकार ने 15 ससंदीय सचिवों की नियुक्ति में 3 महिला विधायक भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details