सूरजपुर: ETV भारत की खबर का असर हुआ है. 4 जुलाई को प्रतापपुर शासकीय बालक हाई स्कूल के प्राचार्य कक्ष में बर्थडे पार्टी मनाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में शिक्षा विभाग के कर्मचारी प्रिंसिपल के कमरे में नशीले पदार्थ के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद जिला शिक्षा विभाग ने आरोपियों पर कार्रवाई की है. जांच के बाद विभाग ने एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निलंबित और दूसरे का इंक्रीमेंट रोक दिया है. इसके साथ ही स्कूल के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
Viral Video : स्कूल के बाहर ताला, अंदर कर्मचारियों ने मनाया बर्थडे
4 जुलाई को स्कूल में मना रहे थे बर्थडे पार्टी
लॉकडाउन के बाद से सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे. लेकिन प्रतापपुर के बालक हाईस्कूल में 4 जुलाई को कुछ कर्मचारी प्रिंसिपल के कमरे में जन्मदिन की पार्टी करते नजर आ रहे थे. पार्टी के दौरान कमरे में केक के साथ ही शराब की बोतलें भी रखी हुई थीं. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था.