छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: अवैध संबंध के शक में पत्नी और पड़ोसी की हत्या करने वाला गिरफ्तार - पत्नि और व्यक्ति की हत्या

सूरजपुर के जोबगा गांव में दिवाली की रात महिला और पुरुष की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Accused arrested for killing
हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 6, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 5:13 PM IST

सूरजपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के जोबगा गांव में दिवाली की रात महिला और पुरुष की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मृतका का पति ही इस दोहरे हत्या कांड का आरोपी निकला है. दरअसल 5 नवंबर को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि जोबगा गांव में एक घर के सामने एक महिला और पुरुष शिव प्रसाद सिंह की हत्या कर दी गई है.

हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

घरेलू विवाद से तंग आकर बेटे ने पीट-पीटकर कर दी शराबी पिता की हत्या, गिरफ्तार

शक को लेकर पत्नि को उतारा मौत के हत्या

सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भारी चीज से चोट कर हत्या करना बताया गया. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु की. जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतका का पति और आरोपी सुखलाल का उसकी पत्नि के साथ अक्सर झगड़ा होता था. जिसके बाद पुलिस ने सुखलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी सुखलाल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

ऐसे दिया घटना को अंजाम

आरोपी ने पुलिस को बताया कि अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. उसे यह लगता था कि मृतक शिव प्रसाद सिंह के साथ उसका अवैध संबंध है. जिसकी वजह से उसके और उसके पत्नी के बीच में अक्सर विवाद होता था. घटना के दिन जब आरोपी घर पहुंचा तो उसकी बीवी घर में मौजूद नहीं थी. जैसे ही घर के बाहर निकला उसने अपनी बीवी को देखा और कुछ दूरी पर मृतक शिव प्रसाद खड़ा था. जिसकी वजह से आरोपी सुखलाल अपना होश खो बैठा और घर के बाहर जानवरों को बांधने वाला खूंटे को उखाड़कर अपनी पत्नी और शिव प्रसाद पर जोरदार हमला कर दिया. जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई लकड़ी को जब्त कर लिया है. वहीं आरोपी सुखलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश के लिए काम शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 6, 2021, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details