सूरजपुर : जिले के भैयाथान स्थित रेड नदी के पास सीट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया जा रहा है कि ट्रक कटनी से सीट लोड कर बलरामपुर जा रहा था. जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है. वहीं हादसे में लाखों रूपये के नुकसान होने की संभावना हैं.
बेकाबू होकर पलटा तेज रफ्तार ट्रक दरअसल ट्रक कटनी से सीट लोड कर बलरामपुर के लिए निकला था, जिसमें लगभग लाखों का सीट लोड था. वहीं कटनी से बलरामपुर जाते समय भैयाथान रेड नदी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में ट्रक चला रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई है. वहीं ट्रक को अनियंत्रित होते देख ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक ड्राइवर को थाने ले जाकर उससे पूछताछ कर रही है.
दर्दनाक हादसे के शिकार हुए किसान दंपति
वहीं रविवार को राजधानी के धरसीवां इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. देवरी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बैलगाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में किसान पति-पत्नी और 2 बैलों की मौत हो गई. हादसा रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर देवरी नाले के पास हुआ है.
ट्रक ने बैलगाड़ी को मारी टक्कर, किसान पति-पत्नी के साथ ही 2 बैलों की भी मौत
जानकारी के मुताबिक किसुन साहू और उसकी पत्नी सबाबा बाई साहू बैलगाड़ी से धान का पैरा लेने खेत जा रहे थे. इसी दौरान रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 2 बैल और किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं किसान की पत्नी की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. सीधी टक्कर होने से बैलगाड़ी की सामने की लकड़ी ट्रक के रेडियेटर में घुस गई. वहीं ट्रक चालक हादसे के बाद से फरार है, जिसकी तलाश जारी है.