सूरजपुर: राजपुर में महान नदी में 9 साल बच्ची पानी में डूब गई. लेकिन घटना के 6 घंटे बाद भी राजपुर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. ग्रामीणों की सूचना पर खडगवां चौकी प्रभारी विमलेश सिंह ने अपने अमले को मोटर-बोट और नाविकों के साथ घटनास्थल पर तैनात किया. लेकिन पिछले 6 घंटे में नदी के लगभग 1 किलोमीटर क्षेत्र में ढूंढने पर भी बच्ची के शव का पता नहीं चल सका है.
दोस्तो के साथ नहाने गई बच्ची
पंपापुर के रहने वाले कपिल सिंह की 9 साल की बच्ची नीलम अपने दादी के साथ बगल में ही राजपुर क्षेत्र के परसवारकला गांव के खेत में घास काटने गई थी. कपिल सिंह के परिवार का खेत राजपुर क्षेत्र के महान नदी के किनारे है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची की दादी नदी के पास ही मक्के के खेत में घास काटने चले गई. इसी दौरान नीलम अपने दो साथी ज्योति और करन के साथ महान नदी में नहाने चले गई. अचानक थोड़ी देर में नीलम गहरे पानी की ओर चली गई और डूबने लगी. यह देखकर घटनास्थल पर मौजूद ज्योति और करन डर गए. दोनों ने भागकर नीलम की दादी को इसकी खबर दी.