सूरजपुर: जिले में सरकारी स्कूलों के बदहाली की खबरों के बीच शासकीय प्राथमिक स्कूल रुनियाडीह से प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली खबर है. रुनियाडीह के प्राथमिक स्कूल ने एक बार फिर सूरजपुर का नाम देश में रोशन किया है. ETV भारत ने आपको बैग फ्री स्कूल की खबर दिखाई थी.
22 नवंबर को मुंबई में आयोजित 15वीं ग्लोरी वर्ल्ड एजुकेशन मीट 2019 में छत्तीसगढ़ के 8 शिक्षकों को टीचर ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया. जिसमें सूरजपुर जिले के सरकारी स्कूलों से 7 शिक्षक शामिल हैं.
मुंबई के आयोजित वर्ल्ड एजुकेशन मीट में दो दर्जन से ज्यादा देश से शिक्षक शामिल हुए थे. गौरतलब है कि, रुनियाडीह के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी ने जिले में पहला बस्ता मुक्त स्कूल बनाने की पहल की थी. जिसके बाद दूसरे शासकीय स्कूलों के शिक्षक भी अपने स्कूलों को इस मॉडल का स्कूल बनाने की कवायद शुरू कर चुके हैं.
स्कूल के छात्रों ने किया सम्मान
जिले के 7 शिक्षकों को टीचर ग्लोरी अवार्ड मिलने से अन्य शिक्षकों में भी खुशी का माहौल है. वहीं पुरस्कृत सभी 7 शिक्षकों के मुंबई से वापस आने के बाद रुनियाडीह स्कूल के छात्रों ने फूल भेंट कर स्वागत और सम्मान किया.