सूरजपुर: विश्रामपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. एसईसीएल (SECL) विश्रामपुर सहित सभी खदानों से आए दिन कोयला, डीजल सहित कॉपर वायर के चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. एसईसीएल प्रबंधक ने इसे लेकर थाने में शिकायत भी की थी. जिसमें पुलिस ने शनिवार को 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी हुआ ट्रेलर, पुलिस ने रायपुर से किया बरामद
पुलिस के मुताबिक चोर खदानों में घुसकर सुरक्षाकर्मियों की पिटाई कर चोरी की वारदात को अंजाम देते आ रहे हैं. पुलिस को शिकायत मिली थी की 10 अक्टूबर को भी चोर विश्रामपुर कोयला खदान में सुरक्षाकर्मी की पिटाई कर लाखों का माल लेकर फरार हो गए थे.