छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नामांकन के अंतिम दिन शक्ति प्रदर्शन के साथ 36 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे - कांग्रेस के 18 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ती जा रही है. सूरजपुर में कांग्रेस के 18 और बीजेपी के 18 उम्मीदवारों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल किया. इस दौरान दोनों दलों के नेताओं ने पार्टी की जीत का दावा किया.

36 candidates filled pamphlets with power show on the last day of nomination
शक्ति प्रदर्शन के साथ उम्मदवारों का नामांकन

By

Published : Dec 6, 2019, 8:29 PM IST

सूरजपुर: नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन सूरजपुर में कुल 36 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. जिसमें 18 उम्मीदवार कांग्रेस के और 18 उम्मीदवार बीजेपी के शामिल थे.

कांग्रेस उम्मीदवारों ने किया शक्ति प्रदर्शन

कांग्रेस के सभी 18 प्रत्याशियों ने कांग्रेस विधायक खींवसर सिंह और प्रीतम सिंह की अगुवाई में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. रैली लेकर दोनों प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन पत्र जमा किया.

बीजेपी के 18 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

बीजेपी के पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल की अगुवाई में बीजेपी के 18 प्रत्याशियों ने शुक्रवार को पर्चा दाखिल किया. सभी उम्मीदवार गाजे-बाजे के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे. इस मौके पर भीमसेन अग्रवाल ने बीजेपी के 14 उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है. बीजेपी से नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर भीमसेन ने कांग्रेस पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया.

पढ़े:हैदराबाद एनकाउंटर : दुष्कर्म-हत्या के आरोपियों के मारे जाने पर प्रतिक्रियाएं

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नरेश राजवाड़े ने बीजेपी के आरोपों पर पलवार किया और कहा कि 'जिनकी 15 साल से सत्ता थी जब वह नहीं खरीद फरोख्त कर पाए तो एक साल में कांग्रेस कैसे खरीद फरोख्त करेगी. उन्होंने बताया कि जो भी नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं वह कांग्रेस के 1 साल के कार्यकाल से प्रभावित होकर उसमें शामिल हुए हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details