सूरजपुर : रायपुर में होने वाले युवा महोत्सव के लिए सूरजपुर जिले के प्रतिभागियों की बस को प्रभारी सचिव पी दयानंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिले से 305 प्रतिभागियों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रायपुर के लिए रवाना किया गया है.
प्रभारी सचिव के साथ स्थानीय विधायक, जिला कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहे. प्रतिभागियों को किसी तरह की समस्या न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है. सभी वाहनों में भारी सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं.