सूरजपुर: जिले के प्रतापपुर विकासखंड के धरमपुर गांव में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही दो दिहाड़ी मजदूर सिकंदराबाद से वापस घर लौटे थे, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उन मजदूरों की देख-रेख कर रही थी. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वॉरेंटाइन किए गए मजदूरों का कोरोना टेस्ट किया, जिसमें दोनों मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई आई है. वहीं गांव के एक ऑटो पार्ट्स विक्रेता भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऑटो पार्ट्स विक्रेता का रूटीन जांच के लिए सैंपल लिया था, जिनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
अचानक से संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रतापपुर और जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है. वहीं सूचना मिलते ही प्रतापपुर एसडीएम और तहसीलदार धरमपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. जबकि गांव के सरपंच और सचिव की ओर से इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एक साथ तीन पॉजिटिव मरीजों के मिलने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
सूरजपुर में एक्टिव केसों की संख्या हुई 29