छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: सिकंदराबाद से वापस लौटे दो मजदूर सहित ऑटो पार्ट्स विक्रेता कोरोना पॉजिटिव - corona Positive patient found in Dharampur

सिकंदराबाद से वापस सूरजपुर लौटे दो मजदूर सहित ऑटो पार्ट्स विक्रेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कारया गया है. तीन पॉजिटिव मरीजों के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 12, 2020, 5:15 PM IST

सूरजपुर: जिले के प्रतापपुर विकासखंड के धरमपुर गांव में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही दो दिहाड़ी मजदूर सिकंदराबाद से वापस घर लौटे थे, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उन मजदूरों की देख-रेख कर रही थी. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वॉरेंटाइन किए गए मजदूरों का कोरोना टेस्ट किया, जिसमें दोनों मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई आई है. वहीं गांव के एक ऑटो पार्ट्स विक्रेता भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऑटो पार्ट्स विक्रेता का रूटीन जांच के लिए सैंपल लिया था, जिनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

अचानक से संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रतापपुर और जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है. वहीं सूचना मिलते ही प्रतापपुर एसडीएम और तहसीलदार धरमपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. जबकि गांव के सरपंच और सचिव की ओर से इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एक साथ तीन पॉजिटिव मरीजों के मिलने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

सूरजपुर में एक्टिव केसों की संख्या हुई 29

सूरजपुर में अब तक कोरोना के 94 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 64 मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं मंगलवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 29 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि कोरोना से सूरजपुर में अब तक 1 मरीज की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ें:COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हजार 985, 104 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना के 12 हजार 985 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 9 हजार 239 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं मंगलवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 3 हजार 642 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पताल में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details