सूरजपुर:ओड़गी वन परिक्षेत्र के धरसेड़ी गांव के पास कोसमझरीया में भालू ने दो लोगों पर हमला कर दिया.भालू के हमले से गांव के लालजी और 15 साल के बच्चे रामप्रसाद की मौत हो गई है.
मवेशी चराने गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, 2 की मौत - कोसमझरीया जंगल
ओड़गी वन परिक्षेत्र में मवेशी चराने गए दो लोगों पर भालू ने हमला कर दिया. इस हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई,जिसमें एक 15 साल का बच्चा भी शामिल है.
भालू ने किया हमला
कोसमझरीया जंगल में दो ग्रामीण मवेशी चराने गए थे. वापस लौटने के दौरान एक भालू ने दोनों पर हमला कर दिया. हमले से दोनों ग्रामीण चिखने लगे, जिनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भालू को वहां से भगाने का प्रयास करने लगे. इस बीच दो अन्य लोगों को भालू ने घायल कर दिया और वहां से जंगल की ओर भाग निकला. इस हमले में घायल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Last Updated : Feb 15, 2020, 11:29 PM IST